State Bank of India (SBI) Clerk notification- Junior Associate (Customer Support & Sales) vacancy in Hindi

State Bank of India (SBI) Clerk notification- Junior Associate (Customer Support & Sales) vacancy in Hindi

बैंकिंग सेक्टर में क्लर्क की नौकरी तलाश रहे हैं तो आपका यह इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एस बी आई ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर हाज़िर हैं.

स्टूडेंट्स एसबीआई में नौकरी करना बहुत से युवाओं का सपना होता है. उन्ही उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके तहत जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) (Junior Associate Customer Support & Sales )में भर्ती की जाएगी. कुल पदों की बात की जाए तो एसबीआई ने क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

SBI Associate Salary

चयनित उम्मीदवारों को चौबीस हज़ार पचास रुपये से लेकर चौंसठ हज़ार चार सौ अस्सी रुपये तक सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी छब्बीस हज़ार सात सौ तीस रुपये प्रति महीना रहेगी.

अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हो तो तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जो की www.sbi.co.in है.

Last Date to Fill SBI Clerk Junior Associate (Customer Support & Sales) vacancy Online form

ज़रूरी तिथिओं की बात की जाये तो (SBI Clerk Bharti 2025) एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 शुरू कर दी गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 है.

SBI Clerk Associate Eligibility Details: जरूरी योग्यता इस प्रकार से है: आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

Age Limits: आयु सीमा की बात करें तो 1.04.2024 को 20 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2.04.1996 से पहले तथा 1.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

Age Relaxation for Reserved Categories:

सरकारी नियमों के अनुसार रिज़र्व श्रेणी के तहत अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार से है:

एस सी एवं एस टी कैंडिडेट्स (SC/ST) के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है. ओ बी सी (OBC) के तहत अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट का प्रावधान है. दिव्यांगजन श्रेणी (PWD + General +EWS) से सम्बंधित उम्मीदवार जो सामान्य अथवा आर्थिक रूप से कमज़ोर श्रेणी से आते हैं उनको दस वर्ष की छूट दी जाएगी. जो दिव्यांगजन उम्मीदवार एस सी या एस टी श्रेणी (PWD with SC & ST Category) के तहत आते है उनको पंद्रह वर्ष तक अधिकतम आयु में छूट है. ओ बी सी श्रेणी से सम्बंधित दिव्यांगजन (PWD with OBC Category) उम्मीदवारों को आयु सीमा में तेरह वर्ष की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया (SBI Associate Selection Process in Hindi)

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024-2025 में चयनऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा के दो चरण होंगे-

  1. एक प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  2. दूसरी मुख्य परीक्षा (Mains Examination)

उम्मीदवारों को चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा भी देनी होगी.

Preliminary Examination Exam Pattern:

प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा होगी. जिसमे तीन सेक्शन क्रमशय इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी तथा रीजनिंग एबिलिटी होंगे.

SBI Preliminary Exam Pattern

Mains Exam Pattern:

दूसरे चरण के तहत मुख्या परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो कुल एक सौ 90 प्रश्नों की होगी, परीक्षा 200 अंको की रहेगी. परीक्षा को हल करने के लिए आपको दो घंटे चालीस मिनट का समय दिया जाएगा.

SBI Clerk notification- Junior Associate Mains Exam

SBI Clerk – Junior Associate Exam Dates

दोस्तों बैंक द्वारा संभावित परीक्षा तिथिओं की घोषणा भी कर दी गयी है जो इस प्रकार से है

  • प्रारंभिक परीक्षा: संभवतः फरवरी 2025 के महीने में आयोजित की जा सकती है.
  • मुख्य परीक्षा: संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में आयोजित होने की सम्भावना है.

आवेदन शुल्क (SBI Clerk- Junior Associate Application Fee)

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है.  वहीं एसी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है वह अब जान लेते हैं:

How To Fill SBI Clerk – Junior Associate Online Form?

  • सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in को कंप्यूटर में ओपन कर लेना है.
  • अब आपको ऊपर कोने में कैरियर्स लिंक पर क्लिक कर लेना है.
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर तथा इ मेल आई डी की ज़रूरत से अपना रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा.
  • अब आपने बारी बारी से अपनी डिटेल्स स्टेप बाए स्टेप एंटर करके फिर फोटो तथा सिग्नेचर्स को अपलोड कर देना है.
  • अंत में अपनी चुनी हुई केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • इस तरह से आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
  • अंत में प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Apply Here: Link to Apply for SBI Clerk Junior Associate Customer Support & Sales

तो स्टूडेंट्स यह थी जूनियर एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती (SBI Clerk notification- Junior Associate Customer Support and Sales) की सम्पूर्ण जानकारी. ऐसी सरकारी नौकरीओं के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करलें. अपने सुझाव तथा सवालों को कमेंट बॉक्स में ज़रूर हमारे साथ शेयर करें.