Rajasthan Content Writer and Office Assistant Recruitment in Hindi – कंटेंट राइटर एवं ओफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

Rajasthan IDEED Content Writer and Office Assistant Recruitment (कंटेंट राइटर एवं ओफिस असिस्टेंट)

हेलो स्टूडेंट्स, स्टूडेंट्स आज की गवर्नमेंट जॉब आ रही है इंस्टिट्यूट ओफ डिजिटल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट राजस्थान – (IDEED) की तरफ से. इस भर्ती के अंतर्गत कंटेंट राइटर (Raj Content Writer) एवं ओफिस असिस्टेंट (Rajasthan Office Assistant) के पदों पर भर्ती होने जा रही है , पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है.

गवर्नमेंट जॉब IDEED Content Writer and Office Assistant ओवरव्यू

  • रिक्रूटिंग डिपार्टमेंट : इंस्टिट्यूट ओफ डिजिटल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट
  • पद : कंटेंट राइटर एवं ऑफिस असिस्टेंट (Content Writer and Office Assistant in Rajasthan)
  • कुल पद: पांच सौ अठतालीस- 548
  • सैलरी : कंटेंट राइटर सोला हज़ार (Rs. 16000), ओफिस असिस्टेंट : बीस हज़ार (20,000/-) प्रति महीना मिलेगी ,
  • How to Apply अप्लाई :ऑनलाइन

Rajasthan Content Writer and office Assistant Selection Process (चयन प्रकिरिया)

इंस्टिट्यूट ओफ डिजिटल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट राजस्थान (Institute of Digital Education and Development Rajasthan) चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पे किया जायेगा , ओफिसिअल वेबसाइट रिक्रूटमेंट डॉट राजस्थान डॉट जी ओ वी डॉट इन पे जाकर आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हो|

IDEED Content Writer Office Assistant Vacancy Distribution (वेकन्सी डिस्ट्रीब्यूशन)

कंटेंट राइटर के चार सौ बासठ (462 posts) पद उपलब्ध है जबकि ओफिस अस्सिटेंट के छिआसि ( posts)पद उपलब्ध है, तो कुल मिलाकर पांच सौ अठतालीस पदों (548 posts )पे भर्ती हो रही है ,

ज़रूरी तिथिआ इस प्रकार से है (Important Dates Details)

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि:  उन्नीस जुलाई दो हज़ार तेईस (19.07.2023)
  • अप्लाई करने की अंतिम तिथि:  अट्ठाइस अगस्त दो हज़ार तेईस (18.08.202)
  • आवेदन शुल्क अंतिम तिथि:  अट्ठाइस अगस्त दो हज़ार तेईस (18.08.2023)
  • परीक्षा की अनुमानित तिथि (Raj Content Writer & Office Assistant Exam Date):  नवंबर दो हज़ार तेईस (November 2023)

शैक्षणिक योग्यता (Content Writer and Office Assistant Educational Qualification details in Hindi)

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कंटेंट राइटर की पोस्ट के लिए आपका बाहरवीं पास होना ज़रूरी है और साथ में कम से कम आपके पास कंप्यूटर का डिप्लोमा होना चाहिए जबकि ओफिस असिस्टेंट के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा राखी गयी है|

Educational Qualification
Content Writer 10+2 Pass
Diploma in Computer Course
Office Assistant Graduation
Diploma in Computer Course

आवेदन शुलक  (Application Fee)

  • जनरल केटेगरी कैंडिडेट्स(General Category): आवेदन शुल्क आठ सौ रुपये
  • अन्य पिछरा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर केटेगरी के कैंडिडेट्स (OBC and EWS):  आवेदन शुल्क आठ सौ रुपये.
  • जबकि अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन कैंडिडेट्स के लिए तीन सौ रुपये आवेदन शुल्क है|

Application Fee

General Rs. 800/-
OBC/EWS Rs. 800/-
SC/ST/PWD Rs. 300/-

IDEED Rajasthan Content Writer Age Limits, Office Assistant Age Limits

न्यूनतम आयु सीमा अठारह साल (18 Year minimum age requirement) है जबकि अधिकतम आयु सीमा (maximum age limits पैंतीस वर्ष (35 years) है|

Age Relaxation Rules are applicable as under

अगर आप अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित है अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है , ओ बी सी कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट का प्रावधान है|

Age Limits
Minimum Age 18 Years
Maximum age 35 Years
SC/ST 5 Years
OBC 3 Years
PWD-Persons With Disabilities 10 Years
PWD+OBC 13 Years
PWD+SC/ST 15 Years

दिव्यांगजन कैंडिडेट्स (Persons with Disabilities) के लिए अधिकतम आयु सीमा में दस वर्ष की छूट दी गयी है , अगर आप दिव्यांगजन हो और ओ बी सी केटेगरी से सम्बन्ध रखते हो तो आपकोअधिकतम आयु सीमा में छूट तेरह वर्ष मिलेगी , इसी तरह से अगर आप दिव्यांगजन हो और अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखते हो तो आपकोअधिकतम आयु सीमा में छूट पंद्रह वर्ष मिलेगी ,

बात करते हैं चयन प्रकिरिया की Rajasthan CW and OA Selection Process चयन के लिए पहले सभी ऍप्लिकेशन्स की स्क्रीनिंग की जाएगी, फिर जिन अभियर्थिओं के फॉर्म स्क्रीनिंग टेस्ट में सही पाए जाएंगे उनको प्रमुख परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा|

Selection Process (चयन प्रकिरिया)

Sr. no Stage Name
1 Screening & Scurrility of Applications
2 Mains Exam

प्रमुख परीक्षा का प्रारूप (Written Exam Rules)

कुल प्रश्नो की संख्या सौ होगी , एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे| परीक्षा को हल करने के लिए नब्बे मिनट का समय दिया जायेगा , अधिकतम अंक दो सौ होंगे यानि हर एक प्रश्न का सही उत्तर देने के दो अंक मिलेंगे , हर एक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा
परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों की बात करते हैं|

Written Exam Rules

Test Name Topic Explanation
Written Exam No of Questions 100
Type MCQ
Maximum Time 90 Minutes
Maximum Marks 200
Negative Marking 1/3rd

Number of Subjects: परीक्षा को विषयों के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है

पहले भाग में जनरल स्टडीज और रीजनिंग के कुल साठ प्रश्न पूछे जाएंगे , जबकि दुसरे भाग में अरिथमैटिक और न्यूमेरिकल एबिलिटी के बीस प्रश्न होंगे , तीसरे भाग में अंग्रेजी भाषा तथा कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित बीस प्रश्न पूछे जाएंगे ,

Subjects

Part 1 General Studies and Reasoning 60 Marks
Part 2 Arithmetic & Numerical Ability 20 Marks
Part 3 English Language & Comprehension 20 Marks

अप्लाई कैसे करना है (How to Apply for Content Writer and Office Assistant Posts)

  1. अप्लाई करने के लिए आपको ओफिसिअल वेबसाइट रिक्रूटमेंट डॉट राजस्थान डॉट जी ओ वी डॉट इन को अपने ब्राउज़र में ओपन कर लेना है ,
  2. रिक्रूटमेंट में जाकर अपना पंजीकरण करके लॉगिन डिटेल्स क्रिएट कर लेनी है ,
  3. इसके बाद लॉगिन कर लेना है,
  4. लॉगिन करने कि बाद जो ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा उसमें आपने अपनी जानकारी फिल करनी है.
  5. जानकारी भरने कि बाद अगले भाग में अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें.
  6. फिर अपनी फीस को ऑनलाइन माध्यम से चुकता करने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक कर दें और आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है

Important Links

ज़रूरी लिंक्स की बात करें तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है रिक्रूटमेंट डॉट राजस्थान डॉट जी ओ वी डॉट इन (Recruitment.Rajasthan.gov.in) , ऐसी और सरकारी नौकरीओं की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट इंडिया जॉब न्यूज़ डॉट कॉम (www.indiajobnews.com) पे विजिट कर सकते हो.

Important Links
Apply Online https://recruitment.rajasthan.gov.in/
Notification Details www.indiajobnews.com

तो स्टूडेंट्स यह थी इंस्टिट्यूट ओफ डिजिटल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट राजस्थान के कंटेंट राइटर एवं ओफिस असिस्टेंट (Rajasthan IDEED Content Writer and Office Assistant) के पदों की जानकारी , उम्मीद करते है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी , तो जल्द मिलते है आपसे एक और नई गवर्नमेंट जॉब के साथ| आपका दिल से धन्यवाद|